images by - Instagram Paparazzi.
Entertainment: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी 'जान्ह्वी कपूर' तो आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. और अब इनकी छोटी बहन, हाल ही में मुंबई के (अंधेरी) में एक्ट्रेस जान्ह्वी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर को जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान खुशी कपूर सफेद रंग की पारदर्शी टी शर्ट और काले रंग के ट्राउजर पहनी हुईं थीं. images by - Instagram Paparazzi.
खुशी का टी शर्ट ऐसा था कि उसके अंदर की ब्रा तक टी शर्ट के उपर से दिखाई दे रही थी. वहीं इनका जिम ट्राउजर भी बेहद टाइट था और टी शर्ट की तरह ट्राउजर के अंदर की भी इनरवियर साफ-साफ नजर आ रहा था.images by - Instagram Paparazzi.
हालांकि टाइट कपड़े में खुशी कपूर का बोल्ड अंदाज तो जरूर दिखा लेकिन. अपने इस पहनावे के चलते खुशी कपूर Wardrobe Malfunction का शिकार हो गईं सोशल मीडिया खुशी ये तस्वीरें खूब वॉयरल हो रही हैं.images by - Instagram Paparazzi.
लेकिन इसके साथ ही खुशी कपूर को उनके इस पहनावे के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है. images by - Instagram Paparazzi.
क्या होता है Wardrobe Malfunction- जानकारी के लिए आपको बता दें कि Wardrobe Malfunction का शिकार ये शब्द फिल्मी सितारों के साथ इसलिए जोड़ा जाता है. की अक्सर ये अपने उटपटांग पहनावे के चलते लोगों की नजरों में गिर जाती हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नही है बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फेमस अभिनेत्रियां इस Wardrobe Malfunction का शिकार हो चुकी हैं.
Hhhh
ReplyDelete