Happy birthday Shraddha Kapoor: इंडियन ऑउटफिट में दिखती हैं हूर की परी देखें श्रद्धा कपूर की 5 खास तस्वीरें.


H
appy birthday Shraddha Kapoor:
बॉलीवुड अभिनेत्री 'श्रद्धा कपूर' आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं. आज ही के दिन यानी कि 3 मार्च 1987 को श्रद्धा कपूर का जन्म मुम्बई में हुआ है. श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता 'शक्ति कपूर' की बेटी हैं इन्होंने साल 2010 में अपने फिल्मी करियर की सुरुआत की. हालांकि बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर को नाम और फेम साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी2' से मिला. वर्तमान समय में श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो एक से बढ़कर एक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

इंडियन ऑउटफिट में दिखती हैं हूर की परी- 

श्रद्धा कपूर वैसे तो फिल्मों में तरह तरह के ड्रेसस का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन जब बात किसी शादी या फंक्शन की आती है तो अदाकारा को ज्यादा तर इंडियन ऑउटफिट में ही देखा जाता है. आज हम आपको श्रद्धा कपूर की 5 ऐसी तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसमें अदाकारा बिल्कुल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं.

Image by - Instagram
सिवलेस कमीज और लांग स्कर्ट में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं.

Image by - Instagram
लाइट स्काई कलर और नेट डिजाइन से लैस लहंगा में श्रद्धा कपूर का ट्रेडिशनल अवतार ब्यूटीफुल दिख रही हैं एक्ट्रेस.

Image by - Instagram
यहां आप देख सकते हैं ब्लू और ब्लैक कलर की मैचिंग कुर्ती और लैगिंग में श्रद्धा कपूर अच्छी दिख रही हैं.

Image by - Instagram
ऑफ शोल्डर कढ़ाईदार लहंगा में श्रद्धा कपूर बिल्कुल हूर की परी लग रही हैं.

Image by - Instagram.
श्रद्धा कपूर की ये पीली ड्रेस दीवाली के समय की है जब श्रद्धा ने इसे खास फेस्टिवल सीजन के लिए डिजाइन कराया था. इस इंडियन ऑउटफिट में भी अदाकारा काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं.

Comments