Dhvani Bhanushali: 22 साल की ये भारतीय सेलिब्रेटी दुनियाभर में अपनी आवाज के लिए मसहूर हैं, अब जिम के बाहर आईं नजर

Entertainment: बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध यंग गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) बेहद कम उम्र की सेलिब्रेटी हैं.

Image By - Instagram.
आपको बता दें कि ध्वनि का जन्म 22 मार्च 1998 को मुम्बई में हुआ है वर्तमान समय में ध्वनि 22 वर्ष की हो चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ध्वनि भानुशाली 3 सालों से सक्रिय हैं मतलब जब ध्वनि की उम्र 19 वर्ष थी तब से ध्वनि अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं. ध्वनि भानुशाली इंडियन प्ले बैक सिंगर हैं करीब 10 से भी ज्यादा सुपरहिट गीत ध्वनि गा चुकी हैं. इतना ही ध्वनि अपनी गायकी के दम पर देश भर में तो नाम कमा ही रही हैं इसके अलावा विदेशों में भी इनका बड़ा नाम है. ध्वनि म्यूजिक कॉन्सर्ट करने के लिए दुबई, अमेरिका, इंग्लैंड जैसी कई बड़े बड़े देशों जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ध्वनि भानुशाली अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट शो का 20 लाख रुपया तक चार्ज करती हैं. जितनी खूबसूरती ध्वनि के गानों में उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं सिंगर ध्वनि भानुशाली. 

अब जिम के बाहर आईं नजर-

Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
दरसल हाल ही में ध्वनि भानुशाली को मुम्बई के बांद्रा में जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान गायिका का कैजुअल लुक देखने को मिला ब्लैक जिम वेस्ट और टाइट ट्राउजर के साथ ध्वनि ने अपनी बॉडी पर एक जैकेट भी कैरी किया था. पपराजी फोटॉग्राफर्स की नजर पड़ते ही ध्वनि भानुशाली की चाल थम सी गयी और फोटॉग्राफर्स ने उनकी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर किया. हालांकि जिम लुक में भी ध्वनि भानुशाली गॉर्जियस दिख रहीं थीं. 

Top 3 Superhit Songs Of Dhvani Bhanushali.

Comments