मिलिए बॉलीवुड के 5 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स किड्स से, नम्बर 3 और 5 हैं बड़े बाप की औलाद.

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चों के बारे में भी हर कोई जनना चाहता है. आज हम आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे स्टार्स किड्स से रूबरू कराने जा रहे हैं जो दुनियां में मशहूर हैं.
No.1 Sara Ali Khan (सारा अली खान) 
Images By - Instagram
बॉलीवुड की मसहूर अभिनेत्री 'सारा अली खान' वैसे तो किसी भी नाम और फेम् के लिए मोहताज नही हैं. अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड में सारा अली खान का नाम मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों के लिस्ट में शामिल है. इसके साथ-साथ सारा अली खान मोस्ट पॉपुलर स्टार्स किड्स में से भी एक हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सारा अली खान 80 के दशक की मसहूर अभिनेत्री 'अमृता सिंह' जो कि 'सैफ अली खान' की पहली पत्नी थीं उनकी बेटी हैं. 
No.2 Janhvi Kapoor (जान्ह्वी कपूर) 
Images By - Instagram
90 के दशक की मसहूर अदाकारा और अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री 'श्रीदेवी' आज भले ही हमारे बीच नही हैं. लेकिन उनकी कमी बॉलीवुड में उनकी अपनी बेटी जान्ह्वी कपूर पूरी कर रही हैं. जानकरी के लिए आपको बता दें कि जान्ह्वी कपूर का जन्म 7 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ है वर्तमान समय में जान्ह्वी की उम्र 24 वर्ष है. इतनी कम उम्र में जान्ह्वी कपूर बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं  इंडस्ट्री में आज जान्ह्वी कपूर बड़ा नाम है. और स्टार किड्स में भी जान्ह्वी खूब मसहूर है.
No.3 Suhana Khan (सुहाना खान)
Images By - Instagram
बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता 'शाहरुख खान' की बेटी सुहाना खान भले ही अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन पॉपुलैरिटी इनकी भी किसी एक्ट्रेस से कम नही है सुहाना खान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर स्टार्स किड्स में नम्बर 3 के पायदान पर आती है. इतना ही नही सुहाना खान सिर्फ अपने देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी काफी मसहूर हैं.
No.4 Ananya Pandey (अनन्या पांडे) 
Images By - Instagram
बॉलीवुड के हास्य अभिनेता चंकी पांडे की बेटी 'अनन्या पांडे' फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. हालांकि वर्तमान समय में अनन्या बॉलीवुड की महसूर यंगेस्ट अभिनेत्री हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को हुआ है वर्तमान समय में इनकी उम्र 23 वर्ष है और इतनी कम उम्र में अनन्या बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. 
No.5 Aryan Khan (आर्यन खान)
Images By - Instagram.
बड़े बाप की औलाद जी हाँ आर्यन खान बॉलीवुड के रोमांटिक किंग खान शाहरुख खान के बेटे हैं और मसहूर स्टार्स किड्स में से एक है. दरसल बड़े बाप की औलाद हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सम्पत्ति वाले अभिनेता शाहरुख खान ही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान की कुल सम्पत्ति  750 मिलियन यूएस डॉलर है.

Comments