फैशन: वैसे तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक अभिनेत्री हैं, तो उन्हें कई तरह की अलग-अलग ऑउटफिट पहनना पड़ता है.
Images By - Pinterest.comलेकिन जब सारा अली खान ट्रेडिशनल पहनावा ट्राई करती हैं तब उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. कई बार तो सारा अपने ट्रेडिशनल पहनावे से लोगों को हैरान कर देती हैं.Images By - Pinterest.com
सारा जब भी कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती है तो उसे बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. ट्रेडिशनल ड्रेसस में सारा अली खान की कैसी भी तस्वीरें हो चाहे वो फोटोशूट हो या किसी इवेंट की तस्वीर हो एक्ट्रेस का लुक देखने लायक होता है.Images By - Pinterest.com
सलवार कमीज, सलवार सूट और कुर्ती लैगिंग किसी भी तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस हो सारा अली खान अपने खूबसूरत लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं.Images By - Pinterest.com
और सबसे खास बात तो ये है कि सारा अली खान अपने ड्रेसस के साथ मैचिंग सैंडल, मैंचिंग ईयरिंग्स और मैंचिंग शूज के साथ अपने लुक्स को मेंटेन करती हैं. Images By - Pinterest.com
सबसे ज्यादा एक्ट्रेस की खूबसूरती सफेद रंग के कपड़ों में झलकती है, फूलों के डिजाईन से बनी सलवार कमीज में सारा गॉर्जियस दिख रही हैं. Images By - Pinterest.com
तो वहीं इस तस्वीर में आप देख सकते हैं गुलाबी रंग की प्रिंटेड सलवार कमीज में भी सारा गजब की खूबसूरती ढा रही हैं.
Nice
ReplyDelete