मुंबई: फिल्मी सितारें अक्सर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते ट्रोलर्स का शिकार हो जाते है. ट्रोलर्स आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड सेलेब्स को ट्रोल करते रहते हैं, कभी उनके लुक्स को लेकर तो कभी उनके पहनावे को.
(Images By - Instagram)बीती रात एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को 'बांद्रा' के एक रेस्टोरेंट में डिनर के बाद स्पॉट किया गया. रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद मीडिया टीम ने रकुल प्रीत की तस्वीरों को अपने कैमरे के कैद किया. जब रकुल के इन तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर किया गया ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. (Images By - Instagram)
इस दौरान एक्ट्रेस का पहनावा अजीबोगरीब था, रकुल प्रीत सिर्फ शर्ट और बूट पहनी हुईं थीं. हालांकि ब्राउन कलर की शर्ट और ब्लैक कलर के बूट में एक्ट्रेस हॉट लग रहीं थीं. लेकिन फिर भी ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस के पैंट ना पहनने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया.
एक यूजर ने तो यहां तक बोल दिया कि बैग चेक करो इसका, तो एक यूजर ने कहा ये भी क्यों पहना है. वहीं एक ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कीचड़ उछाल दिया ये बोलकर की ये बॉलीवुड वाले ऐसे कपड़े क्यों पहनकर आ जाते हैं.
वर्कफ्रंट पर बात करें तोअभिनेत्री ने फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू कर दी है, वह थ्रिलर ड्रामा में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ हैं. फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है.
Paint pahan lo dede
ReplyDelete