Sidharth Shukla एक ऐसा शख्स जिसके अचानक चले जाने से पूरा देश सदमें में है

Entertainment: मसहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नही रहे कल यानी गुरुवार को 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक के चलते हो गयी. 


दोस्तों ऐसा बताया जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को गुस्सा बहोत आता था जिसके कारण कई लोग उन्हें एंग्री यंग मैन भी कह कर बुलाते थे. बीते साल 2020 से सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी लोगों में और भी ज्यादा बढ़ गई थी. इसका कारण था 'बिग बॉस' का सीजन 13 जिसके विजेता थे सिद्धार्थ शुक्ला और वहीं इनके पक्ष में टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल 'शहनाज़ गिल्ल' खड़ी थीं. हालांकि बिगबॉस का 13वां सीजन समाप्त होने के बाद दोनों का आपसी रिश्ता बहोत अच्छा था. इतना ही नही बिगबॉस की ट्राफी जितने के बाद सिद्धार्थ के फैन्स ने उन्हें एक नया नाम भी दिया 'सिडनाज़' आज भले ही सिद्धार्थ शुक्ला दुनियां छोड़ के चले जा चुके हैं. लेकिन अपने पीछे एक बड़ी पहचान छोड़ के गए हैं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और फेमस एक्टर सिद्धार्थ की मौत का शोक मना रहे हैं. इतना ही नही पूरा देश सदमे में है अचानक सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के बाद से.

 


कैसे हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत?


ये सवाल आज सिद्धार्थ के हर उस चाहने वालों के दिलों दिमाग में गुज रहा है. कि आखिर सिद्धार्थ इतनी जल्दी कैसे उन्हें छोड़ कर चले गए कैसे सिद्धार्थ की मौत हुई. 


आपको बता दें कि सिद्धार्थ की माँ ने बताया कि बुधवार की रात सिद्धार्थ ने एक दवाई खाई और दवाई खाने के बाद सिद्धार्थ सो गए. सुबह तक अभिनेता सोने के बाद नही उठे जब देर हुई तो उनके कमरे में पहुँची उनकी माँ ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो अभिनेता की सांसें रुकी हुईं थीं. तुरन्त सिद्धार्थ को मुंबई के 'कॉपर' अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


Comments