11 साल बाद छलका Zareen Khan का दर्द, बोलीं-Katrina Kaif की हमशक्ल कहलाने से मेरा करियर बर्बाद हो गया।

बॉलीवुड: साल 2010 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान(Zareen Khan) ने अपने करियर को लेकर एक बड़ी बात कही है।
Image By - Google
जरीन की मानें तो कैटरीना कैफ की लुकअलाइक होने के चलते उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचा है। जरीन खान के अनुसार, कोई भी फिल्ममेकर किसी के लुकअलाइक या डुप्लीकेट के साथ काम करना पसंद नहीं करता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने कहा, ' लोग इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं, ना कि किसी और का लुकअलाइक बनने के लिए।
(Image By - Instagram)
मैने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए 11 सालों तक मेहनत की है, लेकिन आज भी लोग मुझे कैटरीना कैफ का लुकअलाइक ही समझते हैं। यही नहीं, ज़रीन ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि लोग उन्हें ना सिर्फ कैटरीना का बल्कि कई बार तो पूजा भट्ट, प्रीटी जिंटा और सनी लियॉन तक का लुकअलाइक मान बैठते हैं। जरीन को इस बात का दुःख है कि लोग आज भी उन्हें ज़रीन खान के तौर पर नहीं देखते हैं।
जरीन खान कहती हैं कि इससे पहले भी कई एक्ट्रेस जैसे स्नेहा उल्लाल (जिन्हें एश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता था) आदि का करियर भी इन्हीं कारणों से चौपट हो गया था। आपको बता दें कि ज़रीन को बॉलीवुड में 11 साल हो चुके हैं और वह कई फिल्मों जैसे हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 आदि में काम चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद आज भी बॉलीवुड में खुद की अलग पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
Article Source - ABP News

Comments