मुंबई: बॉलीवुड आईटम गर्ल 'मलाइका अरोड़ा' इन दिनों चर्चा में हैं इसका कारण है मलाइका का बोल्ड लुक. वैसे तो मलाइका अरोड़ा हमेसा एक अलग ही अंदाज में रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका अरोड़ा बिल्कुल अलग और आकर्षक दिख रही हैं.
(Images By - Instagram)अर्पिता मेहता की ड्रेस में धमाल मचा रही हैं मलाइका -
अर्पिता मेहता फिल्मी दुनियां की फेमस डिजाईनर हैं, जो अपना 10 वर्ष पूरा होने पर सेलिब्रेट कर रही हैं. इस दौरान बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों ने उनके डिजाइन किए हुए ड्रेस को पहनकर फोटोशूट कराया. लेकिन लोगों को सबसे खास मलाइका अरोड़ा का ड्रेस लगा, वाकई में मलाइका का लुक इस हॉट ड्रेस में हमेसा से बिल्कुल अलग और आकर्षक दिख रहा है.
मलाइका अरोड़ा डिजाइनर 'अर्पिता मेहता' के इस ड्रेस को पहनकर फोटोशूट कराया और अब ये तस्वीरें अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. मलाइका के इन तस्वीरों पर फैंस के अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं.
इसके पहले मलाइका केवल शर्ट पहनकर फैंस के सामने आईं जी हां इसके पहले मलाइका अरोड़ा खुद इंस्टा पर व्हाईट शर्ट में तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि शर्ट के साथ मलाइका अपने पैर को ढकने के लिए व्हाइट कलर की ही बूट पहनी हुईं थीं. मलाइका अपने इन सभी तस्वीरों से फैंस को बेकाबू कर देती है.
Huuu
ReplyDeleteO Yaa
DeleteHhhhh
ReplyDelete