मालदीव में समुंदर के किनारे इंजॉय कर रही हैं 'बिपाशा बसु' स्वीमशूट में शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें.

Entertainment: मालदीव एक ऐसी जहग है जहाँ फिल्मी सितारों की भीड़ लगती है. अक्सर बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स मालदीव अपनी छुट्टियां मनाने जाते हैं और समुंदर के किनारे खूब इंजॉय करते हैं.

Image By - Instagram.
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भी इन दिनों पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में इंजॉय कर रही हैं. और वहां से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तक पहुँचा रही हैं.
हाल ही इंस्टाग्राम पर बिपाशा बसु अपनी फोटोज शेयर की हैं फोटोज में अदाकारा पिले रंग की प्रिंटेड स्वीमशूट के साथ मैचिंग ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. ब्लैक सनग्लास और रेड लिपिस्ट के साथ बिपाशा स्माइल करते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. स्वीमशूट में अदाकारा अपना बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वहीं इस दूसरी तस्वीर में बिपाशा पति करन सिंह ग्रोवर के साथ सेल्फी फ़ोटो शेयर की हैं. पति के साथ फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने Us Love लिखकर #monkeylove लिखा है. बिपाशा और करण के इन तस्वीरों को लाखों लोग देख चुके हैं इंटरनेट पर भी ये तस्वीरें वॉयरल हो रही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी कर ली थी. दोनों का आपसी रिश्ता बहुत ही गहरा है एक साथ दोनों एक बॉन्ड क्रिएट करते हैं. शादी के बाद से बिपाशा बसु एक भी फ़िल्म में नजर नही आईं हैं.

Comments