Shanaya Kapoor: बीती रात डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही बटोर रही हैं सुर्खियां

Entertainment: 90 के दशक में बॉलीवुड के जाने माने मसहूर अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फेमस स्टार किड्स में से एक हैं.

Image By - Google.com
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शनाया कपूर एक स्टार किड होने के वजह आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं जब कि अभी तक शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से काफी दूर हैं. लेकिन अगर बात इनके पॉपुलैरिटी की करें तो शनाया कपूर आए दिन अपनी छोटी-छोटी हरकतों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आपको बता दें कि शनाया कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) काफी अच्छी दोस्त हैं. शनाया और अनन्या को कई बार एक साथ कभी डिनर डेट और पार्टी करते स्पॉट किया जा चुका है. 

बीती रात डांस क्लास के आईं नजर-

Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
फिल्मों में एंट्री लेने से पहले शनाया खूब मेहनत कर रही हैं ताकि जब वो फिल्मों में नजर आएं तो अपनी अदाकारी और टैलेंट से लोगों को हैरान कर दें. दरसल बीती रात शनाया को मुंबई (जुहू) में डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया इस दौरान शनाया कपूर 2 पीस ऑउटफिट में नजर आईं. ब्लैक टीशर्ट और ग्रे कलर के ट्राउजर में शनाया काफी कूल लग रहीं थीं. साथ ही शनाया ने अपने बालों को खुला रखा था और एक काले रंग का साईड बैग कैरी की हुईं थीं. फोटॉग्राफर्स और कैमरामैन को शनाया ने मास्क हटाकर फ़ोटो पोज भी दिया शनाया कपूर की खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया. अब इंटरनेट पर शनाया कपूर की ये तस्वीरें वॉयरल हो रही हैं.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.


Comments