Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) वैसे तो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लाइम लाइट के साथ सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
दरसल बीती रात भूमि पेडनेकर mumbai (बांद्रा) में एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक और ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. डीप नेक प्रिंटेड टीशर्ट और ब्लैक कलर के जीन्स में एक्ट्रेस ब्यूटीफुल और गॉर्जियस दिख रहीं थीं. Image By - Instagram.एक्ट्रेस ने अपने बाल को खुला रखा हुआ था और गले में एक छोटी सी लाकिट के साथ चैन भी धारण की हुई हैं. एक कम्प्लीट मेकअप और ड्रेसिंग के साथ भूमि पेडनेकर का स्टनिंग लुक दिखा. तसवीर में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने अपने आधे फेस को मास्क से ढक रखा है इसके बावजूद भी उनकी खूबसूरती साफ नजर आ रही है.Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
रेस्टोरेंट के बाहर आते ही भूमि ने फैंस और फोटॉग्राफर्स को हाथ उठाकर हाई भी किया. चलते चलते एक्ट्रेस की तस्वीरों को पपराजी (Paparazzi) फोटॉग्राफर्स ने कैमरे में कैद कर किया जो अब इंटरनेट पर खूब वॉयरल हो रही हैं. बताते चले कि भूमि पेडनेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मसहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जो अक्सर फिल्मों में अपने जोरदार अभिनय के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं. हालांकि की इस डिजिटल दुनियां में तो हर कोई आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करता है उनमें से भूमि पेडनेकर भी एक हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 60 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं जिनकी निगाहें उनके फेवरेट भूमि पेडनेकर की हरकतों पर रहती हैं. एक्ट्रेस की कोई भी नई फ़ोटो या वीडियो इंटरनेट पर अपलोड होते ही वॉयरल हो जाती है. बात करें भूमि पेडनेकर के फिल्मी अनुभव की तो बताते चले कि उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लोगों के लिए एक नई अभिनेत्री थीं लेकिन फिर भी पब्लिक को अदाकारा की एक्टिंग काफी पसंद आई लोगों ने इनके काम को सराहा. उसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ पूरी तरह चेंज हो गई और फिर बाद में इन्हें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से साथ फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में काम करने का मौका मिला.
अपकमिंग प्रोजेक्ट - आनेवाली फिल्मों की बात करें तो आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर इस बार राजकुमार राव (Rajkumar Rov) के साथ फिल्म बधाई दो में नजर आएंगी. फिल्म को 'हर्षवर्धन कुलकर्णी' डारेक्ट कर रहे हैं रिलीज डेट की बात करें तो आपको बता दें कि इसी साल यानी कि 2021 के सितम्बर महीने में इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment