Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) वैसे तो एक लंबे समय से इंडस्ट्री में मौजूद हैं लेकिन नाम और शोहरत की बात करें तो एक्ट्रेस को साल 2017 में आई फिल्म 'शादी में जरूर आना' से मिला. हालांकि इन दिनों कृति बॉलीवुड की फेमस और गॉर्जियस अभिनेत्रियों की कतार में शामिल हो चुकी हैं और लोगों में इनकी पॉपुलैरिटी भी कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक दिलचस्प तस्वीरें, वीडिओज़ फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. फैंस भी एक्ट्रेस की हर छोटी छोटी हरकतों पर नजर रखते हैं और देखते हैं कि कब उन्हें मौका मिले की वो एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाओं की तारीफ कर सकें.
अचानक कैमरे के सामने आ गईं - दरसल बीती रात कृति खरबंदा को मुम्बई के जुहू में स्पॉट किया गया इस दौरान रात काफी हो चुकी थी. हालांकि पपराजी फोटॉग्राफर्स के लिए क्या रात और क्या दिन अचानक से जब एक्ट्रेस कैमरे के सामने आईं इनकी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली गईं.
Images By - Instagram.Images By - Instagram.
इस दौरान एक्ट्रेस ने शॉट्स और क्रॉप पहनकर अपना लेग्स और एब्स दिखाती नजर आईं. पैरों में हिल खुले बाल और हाथ में मोबाइल फोन के साथ एक्ट्रेस ने मास्क भी लिया था. कृति का लुक क्रॉप टॉप में बेहद ब्यूटीफुल और गॉर्जियस लग रहा था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कितनी क्यूट सी स्माईल करते हुए कृति अपने फेस को बिल्कुल कैमरे के तरफ मोड़ रखी हैं. Images By - Instagram.
Comments
Post a Comment