Celebs Fashion: दिशा पटानी (Disha Patani) के पिंक लिप्स का और खूबसूरती का राज
बॉलीवुड दिवा 'दिशा पटानी' अपनी खूबसूरती स्लिम बॉडी और ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं लेकिन कइयों के मन में ये सवाल भी होगा कि आखिर कर दिशा की खूबसूरती और गुलाबी होंठ (Pink Lip's) का क्या राज है? तो आज हम आपको बताएं कि एक्ट्रेस दिशा पटानी ऐसा क्या करती हैं जिससे उनकी खूबसूरती इतनी निखरी हुई है और उनके गुलाबी होठों का क्या राज है?Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
सबसे पहले आपको बता दें कि दिशा क्या किसी भी फिल्मी एक्ट्रेस की तरह आप भी बिल्कुल खूबसूरत और गॉर्जियस दिख सकती हैं बस आपको वहीं करना है जो हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं. ये करने के बाद आप भी अपने होठों को बिल्कुल दिशा पटानी की तरह पिंक (गुलाबी) कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती को भी निखार सकती हैं.
धूप से बचे - वैसे तो धूप की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन कहते हैं न कि हद से ज्यादा कुछ भी ठीक नही होता है उसी तरह से ज्यादा धूप में रहने से आपकी स्किन फेस पर सावलापन आ जाता है जिससे आपके होठ भी कभी-कभी काले पढ़ जाते हैं. तो अगर आपको बिल्कुल दिशा पटानी की तरह अपने होठों और खूबसूरती को बढ़ाना है तो धूप से बचना चाहिए.
गुलाब जल का करें सेवन - किसी भी ब्यूटीशियन के पास जब आप जाती हैं तो ज्यादा तर लोग आपको गुलाब जल का सेवन करने की ही सलाह देते हैं. जो कि बिल्कुल सही सलाह है गुलाब जल से आपका चेहरा कोमल मुलायम तो होता ही है और निखरता भी खूब है जिसका सीधा असर आपकी होठों पर पड़ता है.
रात को सोने से पहले करें चेहरे और होंठ का मसाज - सुन्दरता निखारने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि रात को सोने पहले आप अपने चेहरे की खास तौर से साफ सफाई किया करें. इसके लिए आपको गुनगुने पानी मे तौलिया भीगो कर अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करना चहिये. इससे चेहरे और होठों के साथ-साथ आंखों का डार्क सर्कल भी गायब हो जाता है.
इन सभी टिप्स को आजमा कर आप भी बिल्कुल दिशा पटानी की तरह खूबसूरत दिखेंगी और आपके होंठ भी गुलाबी हो जाएंगे.
Comments
Post a Comment