Nia Sharma ने 'दलेर मेहंदी' के गाने बोलो तारा रा रा पर दोस्तों संग मिलकर किया डांस वीडियो वॉयरल.

Image by - instagram








Entertainment Desk - छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री अदाकारा निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपनी उटपटांग हरकतों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फिर चाहे इनकी लेटेस्ट तस्वीरें हो या वीडियो सोशल मीडिया पर झट से वॉयरल हो जाता है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक रील वॉयरल हो रहा है जिसमें निया शर्मा (Nia Sharam) अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) के गाने 'बोलो तारा रा रा' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के साथ ही निया ने वीडियो पर कैप्शन दिया है (Every 90s Kid was like...)  आपको बता दें कि निया शर्मा में अभी कुछ ही घण्टे पहले ही ये रील वीडियो शेयर किया है जिसे अब तक 1,96000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. निया के इस रील वीडियो पर टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) सहित हजारों लोग फनी कमेंट कर चुके हैं. निया शर्मा का ये रील वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है. 

Comments