मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अक्सर लाइम लाइट में बने रहते हैं कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने स्टाइलिश लुक को लेकर. वैसे सेलेब्स में सबका आपन-अपना अलग-अलग स्टाईल है लेकिन कार्तिक आर्यन की बात ही कुछ अलग है. यही कारण है कि युवाओं में भी इनकी कॉपी करने का क्रेज बढ़ाता ही जा रहा है.
जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन -
बीती रात मुम्बई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan). इस दौरान व्हाईट टीशर्ट, ब्लैक जैकेट और ग्रे कलर के पैंट के साथ ब्लैक बूट और कंधे पर बैग कैरी किये हुए अभिनेता कैमरे के सामने आए. कभी हाथ जोड़कर तो कभी अंगूठा दिखा कर कार्तिक ने फैंस और प्रोटोग्राफर्स को हाई किया. एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस को कार्तिक का ये तरीका बेहद पसंद आया.
बात करें कार्तिक आनेवाली फिल्मों की तो आपको बता दें अभिनेता फिल्म 'भूल भुलैया2' के साथ जल्दी बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसके साथ कार्तिक आयर्न के साथ कई सुपरहिट फिल्में हैं जो इस साल के अंत तक या 2022 के सुरुआति समय में दस्तक दे सकती हैं.
Comments
Post a Comment