नीले रंग की स्टाइलिश ड्रेस में खूबसूरती का कहर बरपा रही हैं Nushrat Bharucha इंस्टा पर शेयर कीं तस्वीरें।
बॉलीवुड: मशहूर अभिनेत्री नुशरत भरुचा (Nushrat Bharucha) वैसे तो सोशल मीडिया साइट्स पर अपना ढेरो समय बिताती हैं। और समय बिताने के साथ साथ हर रोज अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं।
(Images By - Instagram)बीते कुछ घण्टे पहले इंस्टाग्राम पर नुशरत अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नुशरत भरुचा नीले रंग की वन पीस स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। इतना ही नही इस नीले ड्रेस को पहनकर नुशरत भरुचा सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का कहर बरपा रही हैं।
आपको बता दें कि अब नुशरत के इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, सोशल मीडिया फैन को नुशरत भरुचा का नया और स्टाइलिश लुक खूब पसंद आ रहा है। वहीं बात करें इनके काम की तो वैसे तो नुशरत भरुचा बॉलीवुड में अपनी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में नुशरत भरुचा 'Yo Yo Honey Singh' के साथ उनके नये गाने 'Saiyaan Ji' में नजर आईं हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Honey Singh का नया गाना अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसे YouTube पर अब तक 35 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, इस गाने में नुशरत भरुचा Honey Singh के साथ कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं।
Comments
Post a Comment