बॉलीवुड: इंडस्ट्री की फेमस पार्श्व गायिका 'तुलसी कुमार' अपनी आवाज और गाने के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके साथ-साथ तुलसी अपनी खूबसूरती में भी कोई कमी नही छोड़ती हैं।
(Image By - Instagram)अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं से तुलसी बॉलीवुड की कई सारी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। वैसे तो गायिका ज्यादा तर वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आती हैं, लेकिन इनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि तुलसी कोई भी ड्रेस पहने उसमें खूबसूरत ही दिखती हैं।(Image By - Instagram)
Pink Frock में ट्रेडिशनल लुक-
(Image By - Instagram)
हाल ही में तुलसी कुमार को मुंबई (बांद्रा) में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, इस दौरान गायिका का पहनावा देखने लायक था। पिंक कलर की फुल फ्रॉक में तुलसी कुमार बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। खुले बाल सिमर मेकअप और इस ट्रेडिशनल फ्रॉक में तुलसी कुमार बहुत ही आकर्षक लग रहीं थीं।
(Image By - Instagram)कैमरे के सामने स्टाइलिश पोज देती हुई गायिका ने जमकर अपनी तस्वीरों को शूट कराया। अब तुलसी कुमार अपने इस ट्रेडिशनल के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फैन्स को इनका ये खूबसूरत अंदाज खूब पसंद आ रहा है और इतना ही नही लोग जमकर इन तस्वीरों पर टिप्पणियां भी दे रहे हैं। (Images By - Instagram)
वर्कफ्रंट- बात करें इनके काम की तो आपको बता दें कि तुलसी कुमार करीब 500 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं। इनकी सुरीली आवाज को बहुत लोग पसंद करते हैं, फिल्मी गाने के साथ-साथ तुलसी भक्ति गाने भी गाती हैं।
बीते साल 2020 में तुलसी कुमार का लास्ट गाना 'तन्हाई' था, जिसे YouTube पर 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Comments
Post a Comment