Celebs Fashion: 90 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज भले ही फिल्मी दुनियां में सक्रिय नही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी इनका जलवा कायम है रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
Image by - @instagram.इंटरनेट पर अदाकारा अपनी फोटोज और वीडियोस फैंस के साथ हमेसा साझा करती हैं. वैसे एक दौर वो था जब रवीना टंडन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हुआ करती थीं. और आज एक दौर ये है कि इंडस्ट्री में मौजूद खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्रियों को रवीना फ़िल्मी दुनियां में सक्रिय ना होते हुए भी अपने ब्यूटीफुल और गॉर्जियस लुक से मात दे देती हैं. दरसल इंस्टाग्राम पर हाल ही में रवीना टंडन अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में रवीना टंडन कहीं मिरर सेल्फी ले रही हैं तो कहीं फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं.Image by - @filmiarticle
फुलवारी साड़ी में रवीना-
Image by - @filmiarticleइंटरनेट पर रवीना टंडन ने जो फोटोज शेयर किया है उसमें अदाकारा ने फुलवारी प्रिंटेड साड़ी पहन रखा है जिसमें रवीना बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस लग रही हैं. साड़ी के साथ रवीना लाइट ग्रीन कलर की स्वीलेस ब्लाउज पहनी हुई हैं. सिमर मेकअप बिंदी और रेड लिपिस्टिक से अदाकारा अपने लुक्स को कम्प्लीट कर रही हैं.
कुल मिलाकर रवीना टंडन का साड़ी लुक वाकई में हमेसा से बिल्कुल अलग और बेहतर है. रवीना टंडन की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वॉयरल हो रही हैं फैंस फोटोज की सराहना करते नही थक रहे हैं. Image by - @filmiarticle
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है (so beautiful dear) इतना ही नही टीवी अभिनेत्री रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने भी रवीना के इन फोटोज पर कमेंट किया है रिधिमा ने कमेंट में uff लिखर आग और लव वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुम्बई में हुआ है, वर्तमान समय में इनकी उम्र 46 वर्ष से भी ज्यादा की हो चुकी है. लेकिन अदाकारा की खूबसूरती इस उम्र में भी बरकरार है अपने ब्यूटीफुल लुक्स से रवीना आज भी लाइम लाइट एरिया में छाई रहती हैं.
Comments
Post a Comment