वनपीस ड्रेस में देर रात सैलून के बाहर नजर आईं 'हुमा कुरैशी' डीप नेक डिजाइन ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज
Entertainment: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. हुमा कुरैशी अपने लुक्स और बोल्ड फिगर के लिए काफी फेमस हैं. हालांकि बॉलीवुड में इनका करियर सफल नही रहा लेकिन अभिनय और टैलेंट की कमी जरा नही नही है इनमें. हुमा कुरैशी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं हमेसा ना सही लेकिन कभी कभार हुमा कुरैशी Paparazzi फोटॉग्राफर्स का शिकार हो जाती हैं जैसे कि बीती रात को हुआ.
Images By - Instagram Paparazzi.Images By - Instagram Paparazzi.
दरसल बीती रात हुमा कुरैशी को मुम्बई (जुहू) में सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. आपको बता दें कि जुहू में स्थित ये सैलून बॉलीवुड सेलेब्स का पसंदीदा सैलून है जहाँ परिणीति चोपड़ा से लेकर प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन जैसे कई बड़े सितारों को स्पॉट किया जा चुका है. देर रात हुमा कुरैशी को भी न्यू हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करते स्पॉट किया गया.Images By - Instagram Paparazzi.
Images By - Instagram Paparazzi.
इस दौरान हुमा कुरैशी का लुक देखने लायक था नारंगी रंग के वनपीस ड्रेस में अदाकारा गॉर्जियस लग रहीं थीं. हुमा के वनपीस ड्रेस के गले का डिजाईन डीप नेक था जिसके कारण अदाकारा का बोल्ड अंदाज देखने को मिला. वहीं हुमा कुरैशी ने फोटॉग्राफर्स का भी खूब साथ निभाया कभी कमर पर हाथ रखकर तो कभी मास्क लगाकर तो कभी मास्क उतारकर हुमा ने फ़ोटो पोज दिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं अभिनेत्री के पीछे कैमरामैन की लंबी भीड़ दिखाई दे रही है वहीं कुछ फोटॉग्राफर्स सामने से हुमा की तस्वीरें खिंच रहे हैं. Images By - Instagram Paparazzi.
Images By - Instagram Paparazzi.
Images By - Instagram Paparazzi.
अपकमिंग फिल्म - बात करें हुमा कुरैशी के आनेवाली फिल्मों के बारे में तो आपको बता दें कि इस साल यानी कि 2021 में अभिनेत्री की 3 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. फिल्मों का नाम है 'आर्मी ऑफ द डेड, बेल बॉटम, मुम्बई सागा' हालांकि अभी तक फिल्मों के रिलीज का डेट सामने नही आया है.
Comments
Post a Comment