Kajal Aggarwal तरह-तरह के डिफरेंट स्टाइल में अभिनेत्री ने शेयर किया अपना ट्रेडिशनल पहनावा.

Celebs Fashion: अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेसा सुर्खियों में रहती हैं. अपने लुक्स को बढ़ाने के लिए हर बार अभिनेत्री कुछ नया और अलग पहनावा ट्राई करती हैं.

Image By - Kajal Aggarwal Instagram.
बात चाहे इंडियन ट्रेडिशनल पहनावे की हो या वेस्टर्न ड्रेसेस की अदाकारा की खूबसूरती हर तरह के कपड़ों में निखर कर आती है. हाल ही में काजल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में काजल तरह तरह के ट्रेडिशनल पहनावे में नजर आ रही हैं. इतना ही नही काजल के  हर पहनावे का स्टाइल डिफरेंट और हट के है. 

Image By - Kajal Aggarwal Instagram.
उपर तस्वीरों में आप देख सकते हैं काजल अग्रवाल प्रिंटेड लपेटा साड़ी में नजर आ रही हैं. यहां अभिनेत्री का बिल्कुल अलग अंदाज सामने आ रहा है हेयरस्टाइल से लेकर ईयरिंग्स तक और नेल पॉलिश के साथ काजल डार्क रेड कलर की लिपिस्ट में नजर आ रही हैं.

Image By - Kajal Aggarwal Instagram.
इस तस्वीर में काजल अग्रवाल सितारों की कढ़ाई से बनी लांग ट्रेडिशनल गाउन ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत पहनावे के साथ काजल अग्रवाल ने गले में हार पहना हुआ है.
Image By - Kajal Aggarwal Instagram.
इस तस्वीर में तो काजल अग्रवाल प्योर देशी लुक प्रजेंट कर रही हैं आप देख सकते हैं ब्लू कलर के कांजीवरम साड़ी के डिजाईन से बनी लहंगा में अदाकारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गले मे हार और कान में कुंडल के साथ काजल के हाथ मे लहंगे से मैच करते कलर की चूड़ी भी है. काजल के इस ट्रेडिशनल देसी लुक को लड़कियां शादी या पार्टी सीजन में ट्राई कर सकती हैं.
Image By - Kajal Aggarwal Instagram.
ये ड्रेस तो काजल अग्रवाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है नेट दुपट्टा और डिजाइनर क्रीमी कलर के इस लहंगे में ट्रेडिशनल लुक को बेहद आकर्षक अवतार में काजक अग्रवाल सामने ला रही हैं. अपनी ब्यूटी को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए अदाकारा ने नोज रिंग का इस्तेमाल किया है जो काजल की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. 

काजल अग्रवाल के इस ट्रेडिशनल फैशन को लडकियां शादी में पहने के लिए ट्राई कर सकती हैं.

Comments