Celebs Fashion: बॉलीवुड हो या टॉलीवुड फिल्मी सितारें अपने फैशन और पहनावे में कोई कमी नही छोड़ते. और जब बात बॉलीवुड सेलेब्स की आती है तो मसहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का नाम ना आए ऐसा हो ही नही सकता. फिलहाल बात करते हैं अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के इस साड़ी की.Image By - Instagram.
तो जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कियारा Lite Turquoise Blue Saree नील रंग की एक बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी पहनी हुई हैं. इस साड़ी में कियारा आडवाणी गॉर्जियस और ब्यूटीफुल लग रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस साड़ी की प्राइस कितनी है?Image By - Instagram.
जी नही तो आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने तसवीर में जो साड़ी पहना हुआ है इस साड़ी का दाम 145,000 रुपये है. हालांकि की ये कोई बड़ी बात नही है कियारा आडवाणी इससे भी महंगी-महंगी साड़ियां पहन चुकी है. हालांकि की इस 'लाइट फ़िरोज़ा ब्लू साड़ी में अदाकारा और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं.
तो जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कियारा Lite Turquoise Blue Saree नील रंग की एक बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी पहनी हुई हैं. इस साड़ी में कियारा आडवाणी गॉर्जियस और ब्यूटीफुल लग रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस साड़ी की प्राइस कितनी है?Image By - Instagram.
जी नही तो आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने तसवीर में जो साड़ी पहना हुआ है इस साड़ी का दाम 145,000 रुपये है. हालांकि की ये कोई बड़ी बात नही है कियारा आडवाणी इससे भी महंगी-महंगी साड़ियां पहन चुकी है. हालांकि की इस 'लाइट फ़िरोज़ा ब्लू साड़ी में अदाकारा और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं.
मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने किया है डिजाइन-
जी हां आपको बता दें कि कियारा की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. ये साड़ी आप आसानी से मनीष मल्होत्रा के ईकॉमर्स स्टोर से खरीद सकते\सकती हैं. मनीष मल्होत्रा फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े और फेमस फैशन डिजाइनर है जिनके डिजाइन किए हुए कपड़े अम्बानी परिवार की बहुएं भी पहन चुकी है.
Comments
Post a Comment