Mouni Roy Bold Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया साइट्स पर हमेसा एक्टिव रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर वॉयरल न होती हों.
Images By - @filmiarticle.मौनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मसहूर और फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. मौनी रॉय एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. मौनी की जो लेटेस्ट तस्वीर इंटरनेट पर वॉयरल हो रही है उसमें अदाकारा का बोल्ड अंदाज दिख रहा है. कोट पैंट पहनकर मौनी रॉय ने इंटरनेट पर जो जो फोटोज शेयर किया उसमें अदाकारा कोट का बटन खोल अपनी अदाएं दिखा रही हैं. आप देख सकते हैं कोट के पैंट के साथ मौनी काले रंग की ब्रा पहनी हुई हैं जो कि साफ दिखाई दे रहा है.
इतना ही नही अदाकारा कैमरे के सामने जो पोज दे रही हैं उसमें भी इनकी एक अलग ही अदा झलक रही है. मौनी रॉय का ये बोल्ड फोटोशूट खूब चर्चा में फैंस को अदाकारा का ये बोल्ड अंदाज खासा पसंद आ रहा है. इंस्टा पर इन फोटोज को शेयर करते हुए अदाकारा ने कैप्शन में (Dreams Screams & Circus Sexy) लिखा है. इसके साथ ही मौनी ने फोटॉग्राफर्स से लेकर ड्रेस डिजाइनर तक को टैग किया है. इससे पहले भी इंटरनेट पर मौनी रॉय की साड़ी वाली तस्वीरें वॉयरल हो रहीं थीं, दरसल उन दौरान मौनी साड़ी पहनकर आगरा ताजमहल का दीदार करने पहुचीं थीं. ताजमहल के बाहर मौनी खड़ी हो कर पोज दे रही थीं और करीब 10 तस्वीरों को उन्होंने अलग अलग अंदाज में पोज देते हुए शूट कराया था.
मौनी के इन तस्वीरों को भी फैंस के द्वारा खूब प्यार मिला था. टीवी में नागिन का किरदार निभाते-निभाते आज के इस दौर में मौनी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी राज कर रही हैं. फिल्म 'गोल्ड' से मौनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद भी मौनी को कई हिंदी फिल्मों में देखा गया. अब अदाकारा नेक्स्ट फिल्म में रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'ब्रम्हात्र) में नजर आएंगी.
Comments
Post a Comment