Mouni Roy: ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुचीं नागिन एक्ट्रेस, नेम प्रिंटेड साड़ी में दिखी बला की खूबसूरती.

Mouni Roy: टीवी की मसहूर अदाकारा अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) टीवी शो में अपने नागिन के किरदार के लिए जानी जाती हैं.

Image By - Instagram.
नागिन एक्ट्रेस इन दिनों आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुचीं हैं और वहां खूब इंजॉय कर रही हैं. हालांकि देखने वाली बात जो है वो है अदाकारा की खूबसूरती जी हां ट्रेडिशनल साड़ी में जब मौनी ताजमहल के सामने खड़ी होकर फोटोशूट करा रही हैं.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
इनका अलग ही जलवा तस्वीरों में देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हैं तस्वीरों में मौनी ने जो साड़ी पहन रखा है उस साड़ी पर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अदाकारा का नेम प्रिंट किया गया है. इसके साथ ही मौनी रॉय के इस सिल्क साड़ी पर फूलों की डिजाइन भी प्रिंट किया गया है.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
इस सिल्क साड़ी में मौनी रॉय बला की खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं अदाकारा ताजमहल के चारों दिशाओं में खड़ी हो कर अलग अलग अंदाज में तस्वीरें शूट करा रही हैं.  साड़ी के साथ मौनी रॉय के कानों का झुमका काफी मिलता जुलता है हालांकि नागिन एक्ट्रेस को साड़ी पहनने का बड़ा शौक है इसलिए मौनी अपनी साड़ी के साथ मैचिंग इयरिंग्स और मेकअप का बेहद ख्याल रखती हैं.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
मौनी रॉय की ये तस्वीरें उनके फैंस को भी खूब भा रही हैं यूजर्स तस्वीरों पर जमकर टिप्पणियां कर रहे हैं. आपको बता दें कि अदाकारा मौनी रॉय का टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ा नाम है. मौनी रॉय ने बॉलीवुड में फिल्म गोल्ड (Gold) से अक्षय कुमार के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद मौनी कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर अभिनेत्री नजर आ चुकी हैं. वहीं बात करें इनके अपकमिंग फिल्मों की तो आपको बता दें कि इस बार मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार 'रणवीर कपूर और आलिया भट्ट' के साथ नजर आएंगी.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.

Comments