Photos: देखिये Deepika Padukone के 10 एयरपोर्ट लुक्स जो बताते हैं, एक्ट्रेस को खास

Entertainment: यूं तो फिल्मी सितारें हमेसा एयरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं और जब भी एयरपोर्ट पर नजर आते हैं इनका हर बार एक नया और अलग अंदाज देखने को मिलता है. कोई वेस्टर्न ड्रेस में नजर आता है तो कोई इंडियन ट्रेडिशनल पहनावे में नजर आता है.
Images By - Instagram.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अपनी छोटी छोटी हरकतों से भी सुर्खियां बटोरने में माहिर हैं. दीपिका अपने फैशन सेंस में सभी प्रकार की ड्रेसस ट्राई करती हैं. चाहे वो वेस्टर्न ड्रेस हो या साड़ी लुक हो या फिर सलवार कमीज हो हालांकि ज्यादा तर दीपिका को जीन्स टॉप में ही देखा जाता है. आज हम आपको दीपिका के 10 खास एयरपोर्ट कैजुअल लुक्स ड्रेसस और उनके पहनावे से रूबरू कराएंगे.
Images By - Instagram.
जीन्स टॉप में दीपिका काफी कूल लग रही हैं ज्यादा तर दीपिका जीन्स पहनना ही पसंद करती हैं.
Images By - Instagram.
पोनी छोटी और काला चश्मा उसके साथ काले रंग का पहनावा सर से लेकर पाव तक दीपिका पादुकोण ऑल ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.
Images By - Instagram.
चेक डिजाईन ट्रैकशूट और मुखड़े पर काला चश्मा और व्हॉइट शूज यहां दीपिका पादुकोण ने अपने फैशन बेहद अच्छे तरीके से कस्टमाइज्ड कर रखा है.
Images By - Instagram.
ब्लैक कलर का टाइट फिट क्लोद और ऊपर से व्हाइट कलर की जैकेट सर् पर कैप यहां दीपिका अपनी स्माइली से फैंस का दिल जीत रही हैं.
व्हाइट कलर की प्लाजो पैंट और फुल टीशर्ट दीपिका यहां पर कैजुअल लुक दे रही हैं.
Images By - Instagram.
ट्रांसपैरंट स्कर्ट और लांग स्वेटशर्ट में दीपिका पादुकोण का लुक हमेसा से  बिल्कुल अलग है इस बार लेकिन फिर भी दीपिका इस ड्रेस में ग्लैम लग रही हैं.
Images By - Instagram.
एक बार फिर दीपिका का आल ब्लैक अवतार ब्लैक टीशर्ट ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक शूज के साथ ब्लैक लांग स्वेटर दीपिका पादुकोण को एक खास लुक प्रदान कर रहा है.
Images By - Instagram.
लाइट ग्रीन कैजुअल फैशन दीपिका पादुकोण इस लाइट ग्रीन ड्रेस में काफी कूल तो लग रही हैं साथ ही चमक दमक भी खूब रही हैं.
Images By - Instagram.
अब यहां पर दीपिका ने सब कुछ अलग अलग ट्राई किया है टीशर्ट व्हॉइट कलर की जैकेट पिंक कलर की और लोवर रेड कलर की इतना ही नही शीज का कलर भी सबसे बिल्कुल डिफरेंट है. दीपिका पादुकोण बेहद ब्यूटीफुल और गॉर्जियस दिख रही हैं.
Images By - Instagram.
ट्राउजर और डीप नेक व्हॉइट टीशर्ट खुले बाल और दीपिका की चाल क्या कहना. वैसे कुछ भी कहा जाए दीपिका पादुकोण का ब्लैक और व्हॉइट का कॉम्बिनेशन बेस्ट है दीपिका पादुकोण यहां भी बेहद खूबसूरत और बोल्ड दिख रही हैं.
वैसे इन सभी तस्वीरों में एक चीज कॉमन है वो है ब्लैक कलर की ड्रेसस ज्यादा दीपिका काले कपड़ों में नजर आती हैं. दीपिका पादुकोण का ये एयरपोर्ट लुक्स आपको कितना अच्छा लगा हमें बताएं?

Comments