मिलिए साउथ की सबसे खूबसूरत 26 वर्षीय अभिनेत्री Amritha Aiyer से, खूबसूरती के मामले में पीछे रह जाएंगी...

Entertainment: साउथ इंडियन सिनेमा जगत में कई ऐसी एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती का कोई जवाब ही नही है.

आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही मोस्ट ब्यूटीफुल अदाकारा से मिलाने जा रहे हैं जिनकी उम्र महज 26 वर्ष है. दोस्तों हम बात कर रहे हैं तमिल, तेलगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस अमृता अय्यर (Amritha Aiyer) की जिनका जन्म 19 मई 1994 को बेंगलुरु में हुआ है. अमृता फिल्मों के साथ-साथ मलयालम टीवी शो में भी अपनी अदाकारी का प्रदर्शन कर चुकी हैं. अमृता की खूबसूरती इतनी ज्यादा आकर्षक है कि हर कोई इन्हें देख दीवाना हो जाता है. अमृता के ग्लैमरस लुक और सुंदरता से खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की महसूर अभिनेत्रियां भी पीछे रह जाती हैं. बात करें अमृता के फिल्मी करियर की तो जानकारी के लिए बता दें कि अमृता ने अपने अभिनय करियर 2018 में सुरु किया. हालांकि बीते 3 सालों में अमृता अय्यर अपने टैलेंट के दम देश भर फेमस हो चुकी हैं. अदाकारा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती  हैं इंस्टाग्राम पर इन्हें 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. अमृता भी अपने फैंस खुश रखने के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

आईये देखते हैं अमृता अय्यर की कुछ तस्वीरें (Let's see some pictures of Amrita Aiyer)







Images By - Instagram @Amritha_Aiyer

Comments