दीपिका पादुकोण या नोरा फतेही साड़ी पहनने के बाद कौन दिखता है, सबसे ज्यादा खूबसूरत?

फै
शन: वैसे तो बॉलीवुड की दिवा और ग्लैमरस गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों ट्रेंड में चल रही हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की खूबसूरती के आगे कहाँ कोई टिक पाता है. बहरहाल आप आप ही बता सकते हैं कि साड़ी पहनने के बाद दोनों में से सबसे ज्यादा खूबसूरत कौन दिखता है?
व्हॉइट सिल्क साड़ी में दीपिका -
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
यहाँ आप देख सकते हैं अदाकारा दीपिका पादुकोण व्हॉइट कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. दीपिका इस सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं. दीपिका ने साड़ी के साथ सिवलेस ब्लाउज और मैचिंग ईयरिंग्स कैरी किया है. लेकिन दीपिका के साड़ी की डिजाइन की बात करें तो ये देखने में बिल्कुल अलग और आकर्षक लग रहा है. साड़ी के साथ दीपिका ने हाथों में चमकता हुआ ब्रैसलेट भी पहना हुआ है और स्माईल करती हुई नजर आ रही हैं. सिमर मेकअप के साथ दीपिका अपने होठों पर हल्के पिंक कलर की लिपिस्ट लगा रखी हैं साथ ही में आंखों में काजल भी. वैसे अगर बात करें दीपिका पादुकोण के बाल बांधने के डिजाइन की तो अक्सर हम देखते हैं कि साड़ी पहनते वक्त दीपिका अपने बालों का जुड़ा बना लेती हैं. कुल मिलाकर अदाकारा इस सिल्क साड़ी में ब्यूटीफुल लग रही हैं.
मेहंदी कलर की साड़ी में नोरा फतेही -
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
Image By - Instagram.
बॉलीवुड की दिवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) चमकीले सितारों से जड़ी साड़ी पहनकर खूबसूरती का कहर बरपा रही हैं. मेहंदी कलर की साड़ी में नोरा फतेही काफी ज्यादा आकर्षक और ग्लैमरस दिख रही हैं. नोरा साड़ी के साथ एक बड़ा सा डिजाईन नेकलेस भी पहनी हुई हैं खुले बाल और सिमर मेकअप के साथ नोरा ने भी दीपिका की तरह पिंक कलर की लिपिस्ट और आँखों में काजल लगा रखा है. नोरा फतेही का कातिलाना अंदाज इस साड़ी में गजब ढा रहा है.
अब अगर बात करें नोरा और दीपिका के खूबसूरती के कम्पटीशन की तो आपकी क्या राय है आपको नोरा और दीपिका में कौन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगा? 

Comments