Photos: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर जिम के बाहर या तो योग क्लास के बाहर स्पॉट होती रहती हैं. लेकिन इस बार मलाइका जिम और योगा नही बांद्रा के सड़कों पर पैदल टहलते नजर आईं हैं.
वैसे आप सभी को पता ही होगा कि मलाइका अरोड़ा की उम्र 40 के पार है. लेकिन जैसे जैसे इनकी उम्र ढल वैसे-वैसे अदाकारा का बोल्ड और हॉट लुक देखने को मिल रहा हैं. मुम्बई के सड़कों पर जब मलाइका को स्पॉट किया गया अदाकारा कलर प्रिंटेड ऑफ सोल्डर टॉप में नजर आईं. टॉप के साथ मलाइका बहुत ही छोटा सा निक्कर पहनी हुई थीं जिसे पहनकर मलाइका अपने लेग्स और एब्स फ्लॉन्ट कर रही थीं. साईड पॉकेट पर्स और खुले बाल के साथ मलाइका ने अपने फेस को मास्क से ढक रखा था. हालांकि मास्क होने के बावजूद भी मलाइका की खूबसूरती निखर के सामने आ रही थी निक्कर और टॉप में मलाइका ब्यूटीफुल और हॉट लग रहीं थीं.पीछे मुड़ मुड़ कर दिया पोज -
Images By - Instagram Paparazzi.Images By - Instagram Paparazzi.
Images By - Instagram Paparazzi.
Images By - Instagram Paparazzi.
इस दौरान मलाइका ने पपराजी फोटॉग्राफर्स का बखूबी साथ निभाया अदाकारा चलते-चलते पीछे मुड़-मुड़ कर देख रहीं थीं और फ़ोटो पोज दे रहीं थीं. फोटॉग्राफर्स ने अलग-अलग डिफरेंट स्टाईल में मलाइका की खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कभी मलाइका अपने बालों को संवारते हुए पोज दे रही हैं तो कभी हाथ उठाकर हाई करती नजर आ रही हैं. हालांकि इंटरनेट पर मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीरें अब जमकर वॉयरल हो रही हैं फैंस मलाइका के इन तस्वीरों पर भर-भर के प्यार बरसा रहे हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर रहती हैं सुर्खियों में - साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद से मलाइका 'अर्जुन कपूर' Arjun Kapoor को डेट कर रही हैं.
हालांकि कई बार ऐसी भी खबरें सामने आ चुकी हैं कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर शादी करने वाले हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि आखिर कर दोनों एक दूसरे से कब शादी करेंगे. दोनों को एक साथ कई बार रेस्टोरेंट और होटल के बाहर स्पॉट किया जा चुका है. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेसा ही चर्चाओं से घिरे रहते हैं.
Comments
Post a Comment