Sophie Chaudhary bold photos: फेमस सिंगर 'सोफी चौधरी' अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज इंटरनेट पर शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
Image By - @filmiarticle.सोफी एक सिंगर होने के साथ-साथ एक होस्ट और एक्ट्रेस भी हैं. हालांकि सोफी बॉलीवुड में उस मुकाम तक नह पहुँच सकीं जहां पहुचना हर किसी का सपना होता है. लेकिन इसके बावजूद भी अदाकारा अपने कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करती रहती हैं. सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर अपना खासा समय व्यतीत करती हैं, और अपनी हर छोटी बड़ी हरकतों का फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सोफी को 2.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
रेड बिकिनी में शेयर कीं फोटोज- हाल ही में सोफी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं फोटोज में अदाकारा समुंदर के बीच के किनारे रेत पर बैठी रेड कलर की बिकिनी पहनकर बैठी हुई हैं. सोफी कैमरे के सामने स्माईल करती हुई नजर आ रही हैं खुले बाल और खुले आसमान के नीचे बैठकर अदाकारा धूप ले रही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोफी ने इस तस्वीर को सात समुंदर पार से शेयर किया है. जी हां बता दें कि इन दिनों अदाकारा मालदीव में समर वेकेशन इंजॉय कर रही हैं और वहीं से लगातार अपनी तस्वीरें इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुँचा रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते समय सोफी ने कैप्शन भी दिया अदाकारा ने लिखा है (Happiness Begins with you ❤️) और इसके साथ ही एक बिकिनी की इमोजी भी लगा रखी हैं. आपको बता दें कि सोफी के इन फोटोज पर अब तक 56 हजार 967 लाईक्स आ चुके हैं वहीं 500 से भी ज्यादा लोगों ने कमेंट्स भी किया है. सोफी चौधरी का ये बोल्ड फोटोज और कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर खूब वॉयरल हो रहा है.
Comments
Post a Comment