मुंबई: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अभिनेत्री 'रश्मिका मंदाना' मास्क खिंचकर दिया फ़ोटो पोज.

Images By - Varinder Chawala 
मुंबई: टॉलीवुड सिनेमा जगत की परम् सुंदरी अदाकारा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान अदाकारा का अंदाज देखने लायक था. व्हाइट शर्ट और डेनिम ब्लू कलर की जीन्स में रश्मिका बेहद ब्यूटीफुल और गॉर्जियस दिख रहीं थीं. एयरपोर्ट पर मौजूद पपराजी फिटोग्राफर्स ने जमकर अभिनेत्री की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. 

मास्क खिंचकर दिया फ़ोटो पोज-

रश्मिका ने फिटोग्राफर्स का साथ बखूबी निभाया और मास्क को खिंचकर स्माईल करते हुए कैमरे के सामने पोज दिया. इन दिनों सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें जमकर वॉयरल हो रही हैं. 

आपको बता दें तेलगु और तमिल फिल्मों के बाद अब जल्द ही रश्मिका बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आएंगी. फिलहाल अभी रश्मिका बॉलीवुड के महानायक श्री आमिताभ बच्चन जी के साथ फिल्म 'गुडबॉय' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इसके बावजूद भी रश्मिका के हाथ में दो और बॉलीवुड फिल्में हैं जिनकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है. 

Comments