फोटोज: फटी निक्कर पहन और हाथ में झोला लिए कहाँ चल पड़ी 'सारा अली खान

images by - instagram.
बॉलीवुड वायरल फोटोज:
सारा अली खान (Sara Ali Khan) बीते कुछ घण्टे पहले अदाकारा को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान सारा अली खान ब्लू कलर की डेनिम फटी हुई निक्कर और व्हाईट कलर की क्रॉप टॉप में नजर आईं. इसके साथ ही सारा के हाथ में एक झोला भी देखा गया.

वैसे तो ये बताना मुश्किल है कि सारा अली खान हाथ में झोला लिए कहाँ जा रही हैं. लेकिन ऐसा कहना भी गलत नही होगा कि सारा हाथ में झोला लिए शॉपिंग के लिए ही निकली हैं. 

Comments