मुम्बई: देर रात बांद्रा शहर में अचानक स्पॉट हुईं 'नोरा फतेही' गॉर्जियस अवतार में आईं नजर।

मुम्बई: बॉलीवुड की जानी मानी नृत्यांगना और अदाकारा नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर लाइम टाइम में बनी रहती हैं. आए दिन नोरा फतेही अपने पहनावे तो अपने खूबसूरती को लेकर चर्चा में में रहती हैं. बीती रात नोरा को मुम्बई के बांद्रा शहर में स्पॉट किया गया इस दौरान अदाकारा की खूबसूरती देखने लायक थी. 
व्हाईट कलर के सलवार कमीज में नोरा फतेही बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस अवतार देखने को मिला. फोटोग्राफर के सामने आते ही नोरा अपने कार से ही उतर कर बाहर आईं और स्टाइलिश अंदाज में कैमरे के सामने पोज देने लगी. हालांकि की इस दौरान नोरा बिना किसी के मेकअप के सादे पहनावे में नजर आईं. इसके बावजूद में नोरा गॉर्जियस और ब्यूटीफुल लग रहीं थीं, सोशल मीडिया पर इन दिनों नोरा फतेही की ये तस्वीरें भी खूब वॉयरल हो रही हैं. 

Comments